संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान धक्का-मुक्की में घायल बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत की हालत स्थिर और सामान्य है। राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) के एमएस डॉ.अजय शुक्ला ने कहा कि कल प्राप्त मेडिकल रिपोर्ट ठीक हैं। उन्होंने कहा कि कुछ रिपोर्ट आज आएंगी। डॉ. अजय शुक्ला ने बताया कि दोनों सांसदों की हालत बेहतर है। उनका बीपी नियंत्रण में है। फिलहाल वे आईसीयू में हैं। सांसद डॉक्टरों की निगरानी में हैं। सीटी स्कैन और एमआरआई की रिपोर्ट आई सामने

आरएमएल हॉस्पिटल के एमएस डॉ. अजय शुक्ला ने बताया कि सीटी स्कैन और एमआरआई कराया गया था। दोनों की रिपोर्ट आ गई हैं और रिपोर्ट सामान्य हैं। उन्होंने कहा कि सीनियर डॉक्टर से परामर्श के बाद उन्हें आईसीयू से निकालने पर फैसला लिया जाएगा।