उत्तर प्रदेश के मनकापुर रेलवे स्टेशन का एक हैरान करने वाले वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया साइट एक्स पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्लेटफॉर्म पर खड़े कुछ लोग छपरा से चलकर लोकमान्य तिलक (मुंबई) जा रही गाड़ी संख्या 15101 की कोच के शीशे तोड़ते नजर आ रहे हैं. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने रेलवे मंत्रालय को टैग करते हुए लिखा है कि ऐसी घटना रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ जैसा है. इस तरह की घटना आगे ना हो इसका ध्यान रखना जरूरी है. चलिए हम आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर मनकापुर रेलवे स्टेशन पर आखिर उस रात हुआ क्या?

ट्रेन कोच का दरवाजा ना खोलने से नाराज थे यात्री
ये सारा बवाल शुरू उस वक्त शुरू हुआ जब गाड़ी संख्या 15101, अंत्योदय एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे यात्री जब ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगे तो कोच के अंदर बैठे यात्रियों ने उनके लिए दरवाजा नहीं किया. बताया जाता है कि पहले प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियों ने दरवाजा खोलने का अनुरोध किया लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी जब कोच के अंदर बैठे लोगों ने दरवाजा नहीं खोला तो बाहर खड़े यात्रियों ने बड़े से पत्थर की मदद से दरवाजे और खिड़की पर लगे शीशों को तोड़ना शुरू कर दिया