उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग स्थित केदारनाथ धाम में जूते पहनकर घूमने और मंदिर की मूर्तियों से छेड़छाड़ करने वाले एक मजदूर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. पुलिस के मुताबिक शख्स केदारनाथ पुर्ननिर्माण कार्यों में लगी गावर कंपनी का मजदूर है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शख्स भैरवनाथ मंदिर परिसर में जूते पहनकर घूम रहा है और मूर्तियों के साथ डंडे का इस्तेमाल कर छेड़छाड़

करता हुआ दिखाई दे रहा था. यह पूरा घटनाक्रम मंदिर परिसर में लगे CCTV कैमरों में भी कैद हो गया था. वीडियो के वायरल होने के बाद केदारनाथ मंदिर के पुजारियों ने इस पर नाराजगी जताई. पुजारियों की शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की. प्रारंभिक जांच में पाया गया कि यह वीडियो पुराना है और आरोपी सज्जन कुमार, एक निर्माण कंपनी का मजदूर है, जो केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य से जुड़ा हुआ है