कैमूर में बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा राज्यसभा के सदन में भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रति अपमानजनक शब्द बोलने को लेकर भभुआ शहर के एकता चौक पर पुतला दहन किया है. जहां बसपा प्रदेश महासचिव सह कैमूर जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल कहा कि देश के करोड़ों लोगों के लिए भारतीय संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर भगवान से भी ऊपर है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री ऐसी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं ऐसे प्रतीक हो रहा है कि वह अनपढ़ गवार है, क्योंकि डॉ भीमराव अंबेडकर महिलाओं पुरुष अति पिछड़ा अल्पसंख्यक एवं सभी समुदायों के हित के लिए रक्षा किए हैं अमित शाह आज उन्हीं के बदौलत भारत सरकार के गृह मंत्री बना हुआ है,उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह को बर्खास्त कर तत्काल उसे जेल के सलाखें में डाला जाना चाहिए या तो उसे सार्वजनिक माफी नामा मांगना

चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो पूरे देश में चरणबद्ध आंदोलन होगा,ज्ञात हो कि मतदान बहुजन समाज पार्टी चैनपुर विधानसभा स्तरीय बैठक संत शिरोमणि रविदास आश्रम में संपन्न हुआ, जहां बैठक के बाद सैकड़ो बसपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुर्दाबाद के नारा को बुलंद करते हुए स्थानीय एकता चौक पर सभा में तब्दील हो गया, और गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया. उसे मौके पर मुख्य अतिथि रंजन पटेल,कैमूर जिला अध्यक्ष छोटेलाल राम, भभुआ विधानसभा अध्यक्ष पीतांबर कुमार, चैनपुर विधानसभा अध्यक्ष अयोध्या कुमार, पूर्व मुखिया रामकुमार राम, नथुनी राम, पूर्व मुखिया विजय राम, संतलाल राम, नंदलाल राम, ब्रजेश कुमार, आनंद कुमार दिनकर, अरुण खरवार, वीरेंद्र राम, राजनाथ राम, वकील कुशवाहा, विनय कुमार, पीयूष कुमार, सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।