आज दिनांक-19/12/024 को समय-4:00बजे स्थान अम्बेडकर चौक में अमित शाह का पुतला दहन कर अमित शाह का विरोध किया गया। बता दें की गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीम राव अम्बेडकर जी को लेकर ग़लत टिप्पणी किया था। जिसमे भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष-संजय रविराज के आह्वान पर हज़ारीबाग जिला में भीम आर्मी जिला अध्यक्ष एड.कृष्णा कुमार के नेतृत्व में अमित शाह का विरोध सैंकड़ो के संख्या में कर पुतला दहन किया।

वंही मुख्यरूप से शामिल भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी एड.रोहित रविदास,शिवा तुरी,बशुदेव राम,कामिल भाई,आफताब भाई,अनुज रविदास, शयमलाल राम,अंजनी राम,अभिषेक आनंद ,सतीश दास,नितेश कुमार इंद्रदेव राम पूर्व जिला परबत्ता नंदू प्रसाद हिंदू भूषण कुमार सहदेव प्रसाद अंजना,डीऐन राम ,रविंद्र राम सोनू रामएंव सैंकड़ो कार्यकर्ता। शामिल थे