जो की 5th मेरिट लिस्ट विनोबा भावे विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गयी है, उसमें छात्रों का नाम ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के राज्य सलामत हुसैन, जिला सह संयोजक मोहसिन अख्तर, जीतेन्द्र कुमार, खेदन रविदास, सुरेश कुमार यादव, समेत दर्जनो लोगो ने मिल कर रजिस्ट्रार मुख्तार आलम से बात कर के नाम को अंकित करवाया

,
5th मेरिट लिस्ट मे कुछ छात्रों का नाम अंकित किया गया, इसके लिये , ए.आई.एस.एफ (ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन) आभार व्यक्त करती है, खेदन रविदास जिला सह संयोजक ए.आई.एस.एफ