दारू पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक पशु तस्कर विक्की कुमार को पकडकर जेल भेजा। घटना के संदर्भ में थाना प्रभारी सफीक खान ने बताया कि तस्कर बिहार से इन गायों को खरीद कर कोलकाता बूचड़खाना में बेचने वाला था।

कागजात जांच के दौरान तस्कर ने इस बात को कबुल किया।