श्री गीता जयंती के पाँच दिवसीय कार्यक्रम का हुआ भव्य समापन पोना पर्वत धाम में पहुँचे हजारों भक्त,हवन,भजन,पूजन के साथ भंडारे का प्रसाद किया ग्रहण, पाँच दिनों तक भागवत रस का आनंद लेते हुए मनमोहक झांकियों का भक्तों ने लिया आनंद हेडलाइन-भगवान श्री जगन्नाथ,अपने भैया भलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ विराजमान हैं पोना पर्वत धाम के

मनोहारी सौंदर्य के बीच।यहाँ हर वर्ष की तरह पाँच दिवसीय गीता जयंती का भव्य आयोजन किया गया जिसमे कलश यात्रा के साथ प्रतिदिन विधिवत पूजन,हवन,झांकी वहीं आचार्य रामशरण गिरी,अयोध्या के आनंद महाराज के कथा,में हजारों भक्तों ने भक्ति के सागर में गोते लगाए और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।मौके पर आचार्य रामशरण गिरी महाराज