मेरा युवा भारत (नेहरू युवा केन्द्र, हज़ारीबाग) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार और खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखण्ड सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024-25 कार्यक्रम हज़ारीबाग का संत कोलंबस कॉलेज में आयोजित किया गया। माननीय सदर विधायक श्री प्रदीप प्रसाद एवं संत कोलंबस महाविद्यालय के प्राचार्य श्री विमल रेमन की उपस्थिति में कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन किया गया। इसमें कुल दस कला के विभिन्न प्रतियोगिताओं में युवाओं ने अपनी कला की प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसके अंतर्गत विज्ञान कला में द्वितीय स्थान सुधांशू कुमार व प्रथम स्थान पर प्रियांशू कुमार रहे।

कहानी लेखन में प्रथम नीतीश कुमार महतो वहीं द्वितीय स्थान पर मयूर माला रही। डिक्लेमेशन कांटेस्ट में प्रथम स्थान पर अमन कुमार व द्वितीय स्थान पर अभिचाल सुरंजन रहे। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम प्रीत राज व द्वितीय स्थान पर स्नेह कुमारी गुप्ता रही। ग्रुप फोक डान्स में प्रथम महक ग्रुप,द्वितिय स्थान पर शिवानी ग्रुप रही। सोलो फोक डान्स में प्रथम निशा रानी वहीं द्वितीय शिवानी प्रिया रही। फोटोग्राफी में प्रथम मेघा राज, द्वितीय नीलेश कुमार रहा। ग्रुप सॉन्ग में प्रथम DAV पब्लिक स्कूल एवं द्वितीय पूजा ग्रुप रही। सोलो सॉन्ग में प्रथम श्रुति कुमारी, वही द्वितीय पुरस्कृति पाल नारायण रही। कविता लेखन में प्रथम हिमांशु कुमार व द्वितीय अंशुल कुमार रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में NSS के कैडर , जिला युवा अधिकारी रुद्र शेखर, जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम, कार्यक्रम समन्वयक जोनी रौशिना तिर्की, उमेश कुमार दवेंद्र कुमार, अमन कुमार, सहित जिले के प्रतिनियुक्त शारीरिक शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।