संगठित अपराध के रोकथाम व गैंगस्टर्स की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश महिला सुरक्षा व पॉक्सो से जुड़े मामलों में जल्द पुख्ता कर्रवाई का निर्देश जिले के हर चौक चौराहे पर लगेगा स्कैनर, आपात स्थिति में मदद के लिए तत्काल पहुंचेगी पुलिस लंबित मामलों में चार्जशीट दायर करने एवं थाना क्षेत्र में गश्त बढ़ाने का निर्देश क्रिसमस और न्यू ईयर के मद्देनज़र पर्यटन स्थल पर बढ़ाई जाएगी सुरक्षा व्यवस्था पुलिस को हाईटेक करने के साथ साथ सभी पेट्रोलिंग पार्टी को किया जायेगा वायरलेस से लेस जिला पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन के नेतृत्व में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई

जिसमे सभी वरीय पदाधिकारी समेत थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी मौजूद थे l SSP ने बैठक में अधिकारियों को कानून व्यवस्था को पुख्ता और प्रभावी बनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने थानों में पेंडेंसी कम करने, भगोड़े अपराधियों की धरपकड़ तेज करने सहित मादक पदार्थों, मावेशियों की तस्करी करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। महोदय ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर लॉटरी, जुआं, सट्टा, अवैध शराब व मादक पदार्थो की बिक्री के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने सहित यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए। क्रिसमस एवं न्यू ईयर को देखते हुए एसएसपी महोदय ने सभी पर्यटन स्थल, पिकनिक स्पॉट, शॉपिंग मॉल में भीड़ भाड़ को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाने व विशेष निगरानी रखने का निर्देश भी दिया।पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से