हेडलाइन-झालसा के निर्देशानुसार,जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ के तत्वावधान में जस्टिस नवनीत कुमार उच्च न्यायालय झारखंड रांची के मार्गदर्शन और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ आलोक कुमार दुबे की अध्यक्षता में रामगढ़ व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से पुलिस जन संवाद केंद्र और स्वस्त्य शिविर का आयोजन किया गया जहां भारी संख्या में जनता को निःशुल्क चिकित्सीय स्वास्थ्य जांच एवं निशुल्क दावों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन आलोक कुमार दुबे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश ने दीप प्रज्वलित कर किया।जिसमें आमंत्रित प्रतिनिधि चंदन कुमार उपायुक्त,अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक सहित कई माननीय मौजूद थे।मौके पर प्रधान जिला जज ने कहा की।राष्ट्रीय लोक अदालत का लोग बहुत जागरूकता के साथ लाभ उठा रहे हैं क्योंकि यहाँ ना कोई हारता है ना कोई जीतता है बडी समन्वय और सौहार्द के बीच मामलों का निष्पादन होता है,उन्होंने बताया की वादों के निष्पादन में झारखण्ड पूरे देश भर में अपना दूसरा स्थान प्राप्त किया है।कार्यक्रम के दौरान कुल 10116 वादों का निष्पादन किया गया वहीं कुल समझौता राशि- रू० 8,58,85,523 रहा।