जी हां धनबाद के कोर्ट परिसर में विभिन्न बैंकों के द्वारा लोक अदालत कर ग्राहकों के सैकड़ों मामलों का निष्पादन किया गया जिसमें बैंक ऑफ़ इंडिया ने सबसे ज्यादा मामलों का निष्पादन कर अपने ग्राहकों को कोर्ट मुकदमे की झंझट या किसी भी प्रकार के कानूनी कार्यवाही से न सिर्फ बचा लिया बल्कि अपने बेहतरीन स्कीम के द्वारा लोगो की ऋण माफ भी बहुत हद तक करके उनके विश्वास को बैंक ऑफ इंडिया पर बरकरार रखा ताकि वे किसी और बैंक में जाने के विषय में सोच भी न सके। दिनांक 14 दिसंबर दिन शनिवार को बैंक ऑफ इंडिया के जोनल प्रबंधक ने स्वयं पहल करते हुए

489 ग्राहकों के मामले को सुलझाते हुए 293 केस को सैटल्ड किया जिसमें 2 करोड़ 46 लाख रुपए के मामले में 87 लाख रुपए का कॉम्प्रोमाइज किया गया और लगभग 17 लाख रुपए ग्राहकों से लेकर बैंक को भी राहत पहुंचाई । वैसे वहां कई और बैंक भी अपने अपने कैंप लगाए हुए थे जिसमें सबसे अधिक मामले बैंक ऑफ इंडिया के ही देखे गए । प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।