यशोदा रामकृष्णा पब्लिक स्कूल का विधायक ने किया उद्घाटन बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सलैया में नवनिर्मित यशोदा रामकृष्णा पब्लिक स्कूल का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया। स्कूल का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक श्री अमित कुमार यादव जी ने विधिवत फीता काटकर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर विधायक ने ग्रामीण क्षेत्र में सभी आवश्यक सुविधा व संसाधन से सम्पन्न विद्यालय के संचालन के लिए विद्यालय के निदेशक को शुभकामना तथा आशीर्वचन दिया। उन्होंने कहा अब उत्कृष्ट शिक्षा के लिए स्थानीय बच्चों को बाहर नहीं जाना होगा ऐसे विद्यालय के खुल जाने से अब इच्छुक बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।