कैम्पस से कॉर्पोरेट: सफल करियर की ओर एक कदम |

कैम्पस से कॉर्पोरेट: सफल करियर की ओर एक कदम |

विनोबा भावे विश्वविद्यालय (VBU) हज़ारीबाग़ और प्रेरणा रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी (PRDS) ने स्कूल ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (SPRINT) के सहयोग से MCA और UCET इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए आधुनिक और अभिनव कार्यशाला “कैम्पस से कॉर्पोरेट” का आयोजन किया। कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को कॉर्पोरेट दुनिया में सफल होने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान प्रदान करना था। इस कार्यशाला का उद्घाटन विश्वविद्यालय के CCDC डॉ. के.के. गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया। मुख्य वक्ताओं में MCA विभाग के निदेशक डॉ. अशिष कुमार साहा, HOD श्री संतोष श्रीवास्तव, SPRINT के CEO श्री मंज़ूर आलम, मैनेजर श्री विशाल कुमार के साथ Accenture कंपनी के टेक्नोलॉजी वाइस-प्रेसिडेंट, Microsoft की सीनियर AI और डेटा साइंस एक्सपर्ट, तथा Clarus Consulting के डायरेक्टर एवं हेड ऑफ टैलेंट संमिलित हुए | कार्यशाला के प्रमुख विषय:

  • छात्रों को कॉर्पोरेट दुनिया की वास्तविकताओं और अपेक्षाओं से परिचित कराना।
  • छात्रों को आत्मविश्वास और प्रजेंटेशन स्किल्स में निपुण बनाना।
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस और बड़ी लैंग्वेज मॉडल जैसी आधुनिक तकनीकों पर चर्चा तथा छात्रों को नवीनतम तकनीकी रुझानों के बारे में जागरूक करना और उन्हें तकनीक-प्रेमी बनाना।

छात्रों में हर्ष-ओ-उत्साह: इस कार्यशाला में MCA और UCET इंजीनियरिंग विभाग के ३०० से अधिक छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। वक्ताओं ने छात्रों को प्रासंगिक जानकारी और प्रेरणा दी, जिससे वे अपने करियर के लिए सही दिशा में कदम बढ़ा सकें। इस कार्यशाला ने छात्रों को न केवल कॉर्पोरेट जीवन की आवश्यकताओं से परिचित कराया, बल्कि उन्हें खुद को एक कुशल और आत्मनिर्भर पेशेवर बनाने के लिए प्रेरित भी किया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *