वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर धनबाद जिले गोविंदपुर थाना के पुलिस की बड़ी करवाई, लगभग 50 लाख की अंग्रेजी अवैध शराब किया जब्त।जिसकी जानकारी सिटी एसपी अजीत कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि बंगाल से आ रही गाड़ी संख्या बी आर 01जी ई 1552 को संघनन जांच के उपरांत पकड़ा गया

जिसमें चालक बलवीर सिंह की गिरफ्तारी कर ली गई ।इस छापेमारी में गोविंदपुर थाना प्रभारी मोहम्मद रुस्तम और उनकी टीम ने करीब रात 9 बजे रतनपुर के पास जब्त किया। जिसमें इंपिरियल ब्लू ओन्ली फॉर सेल पंजाब लिखा हुआ अंग्रेजी शराब मिला है जिसमें 375 ML इंपिरियल ब्लू 225 पेटी, 350 ML 46 पेटी, 180 ML 24 पेटी ,कुल 995 पेटी, एवं कुल बोतला 7000 की जब्ती हुई, साथ में 12 बोरी आशीर्वाद मुड़ी और 81 बोरी सफेद कुरकुरे खाद्य पदार्थ में छिपा का उत्तर प्रदेश की ओर ले जाया जा रहे था।