बरही डिग्री कॉलेज में उच्च शिक्षा के विस्तार हेतु पत्रकार वार्ता | 

बरही डिग्री कॉलेज में उच्च शिक्षा के विस्तार हेतु पत्रकार वार्ता | 

चंदवारा प्रखंड अंतर्गत अवस्थित डिग्री कॉलेज बरही के प्रांगण मैं पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। इस वार्ता में प्राचार्य डॉक्टर जयप्रकाश आनंद ने पत्रकारों को अवगत कराते हुए बताया की झारखंड सरकार हर प्रखंड में उच्च शिक्षा सर्वे हो इसके लिए डिग्री कॉलेज की स्थापना कर रही है कोडरमा एवं आसपास के छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए एक उत्कृष्ट महाविद्यालय की स्थापना की गई है जिसमें अनेकों संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं जहां पर नए प्रारंभिक सत्र में आर्ट्स, एवं कॉमर्स संकाय की पढ़ाई-लिखाई शुरू हुई है ।जिसमें उत्साह दिखाते हुए क्षेत्र के लोगों ने काफी नामांकन किया है ।आर्ट्स के विषय में हिस्ट्री, हिंदी, पॉलीटिकल, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र ये सब विषयों तथा कॉमर्स की पढ़ाई होगी । आगामी समय में छात्रों के भविष्य के कैरियर उन्मुख बनाने हेतु और अपने सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के उद्देश्य से सत्र-आरंभ (इंडक्शन मीट) समारोह का आयोजन किया जाएगा।

आने वाले समय में इस महाविद्यालय में बीएससी आईटी बीबीए ,एमबीए ,और पीजी की पढ़ाई प्रारंभ होगी। इसमें झारखंड सरकार के उच्च शिक्षा के प्रति समर्पण दिखाते हुए प्रोफेशनल वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई भी अगले सत्र से प्रारंभ होगा। निकटवर्ती क्षेत्रों में अभिभावकों ने जिस उत्साह और निष्ठा से नामांकन कराया है विश्वविद्यालय ने इसी को ध्यान में रखते हुए आतिश शीघ्र शिक्षकों को भी नियुक्त कर दिया है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी काफी सहयोग और सहायता की है और आगे सतत सहयोग देने का शासन दिया। ग्राम एवं नगर वासियों द्वारा इस पुरजोर उत्साह और सहयोग के लिए हृदय से धन्यवाद व्यापित करते हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *