विश्व भारती जनसेवा संस्थान के प्रधान कार्यालय निरसा मे निरसा विधायक अरुप चटर्जी को पुनः विधायक बनने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जनार्दन मिश्रा और राष्ट्रीय सचिव नागेंद्र कुमार कुशवाहा ,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अमरेश चक्रवर्ती के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया ,संस्थान के सदस्यों के द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया विश्व भारती जनसेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनार्दन मिश्रा, राष्ट्रीय सचिव नागेंद्र कुमार कुशवाहा ,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अमरेश चक्रवर्ती के द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस किया गया । विधायक अरुप चटर्जी ने संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा किए गए वादे पर अमल कर रही है सहारा पीड़ित निवेशकों के लिए सरकार प्रयासरत है विश्व भारती जनसेवा संस्थान के द्वारा सहारा से पीड़ित निवेशक, ऐजेटं जिनकी मृत्यु हुई है उनको आर्थिक मुआवजा दिया जाएगा । अतिशीघ्र निवेशकों के भुगतान के लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं कुछ दिनों मे सरकार के द्वारा प्रशासनिक और कानुनी कार्रवाई की जाएगी ।

झारखंड मे जितने प्राथमिकी दर्ज किए गए हैं उनकी निगरानी और प्रशासनिक कार्रवाई के एक टीम का गठन किया जाएगा और दोषियों के उपर कार्रवाई किया जाएगा। संस्थान के राष्ट्रीय सचिव नागेंद्र कुमार कुशवाहा ने बताया कि विश्व भारती जनसेवा संस्थान अल्प समय मे भारत के तेरह करोड़ निवेशक के लिए सड़क से लेकर सदन तक की लड़ाई लड़ रही है संस्थान के द्वारा सुप्रीम कोर्ट मे याचिका लगाई गई है महामहिम राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के द्वारा अभिभाषण मे भी सहारा निवेशकों के भुगतान जैसे अहम मुद्दो को शामिल किया है जो सरकार के सकारात्मक सोच को दर्शाता है । संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनार्दन मिश्रा ने विधायक अरुप चटर्जी को संस्थान की ओर से धन्यवाद दिया जो चुनाव पुर्व किए गए वादे को लेकर तत्काल कार्रवाई करवाने का प्रयास कर रहे हैं और आरा के भाकपा माले सांसद सुदामा प्रसाद के द्वारा पुनः संसद मे आवाज उठाई जाएगी। इस कार्यक्रम मे राष्ट्रीय संयुक्त सचिव समीर चंद्र, संजीत मोदी,अशोक राम, राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, कार्यालय प्रभारी दीपेश सिहं, जीतेश अग्रवाल, प्रदीप रवानी उपस्थित हुए।