रानीगंज__रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर पानी का जमाव, रजिस्ट्री ऑफिस द्वारा आसनसोल नगर निगम को लिखे गए पत्र

रानीगंज के पंजाबी मोर इलाके में स्थित सब रजिस्ट्री ऑफिस जिस भवन में है वहां हल्की बारिश में भी पानी जम जाता है जिससे रजिस्ट्री कराने आने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस संदर्भ में जब हमने उस भवन के मालिक मनोज केसरी से बात की तो उन्होंने कहा कि वह भवन बेशक उनका है लेकिन उस भवन के बाहर जो नाली है उस नाली की वर्षों से साफ सफाई नहीं होती है जिस वजह से उस भवन के दरवाजे के सामने पानी जम जाता है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है उन्होंने कहा कि वह अपने भवन की तो साफ सफाई कर सकते हैं लेकिन उस नाली की निकासी व्यवस्था किसी में जारी वो कैसे ले सकते हैं यह नगर निगम का काम है वही रजिस्ट्री ऑफिस द्वारा आसनसोल नगर निगम को इस संदर्भ में लिखे गए पत्र के बारे में उन्होंने कहा कि यह रजिस्ट्री ऑफिस और आसनसोल नगर निगम के बीच का मसला है इसके बारे में वह कुछ नहीं बोल सकते लेकिन उस भवन के मालिक होने के नाते वह अपनी जिम्मेदारियों से मुकर नहीं रहे हैं और वह जरूर उस भवन की साफ सफाई करवाएंगे लेकिन जहां तक जलजमाव की बात है उस भवन के सामने जो नाली है उस नाली की सफाई ना होने की वजह से यह हो रहा है वही जब हमने इस संदर्भ में आसनसोल नगर निगम के बोरों 2 के असिस्टेंट इंजीनियर कौशिक सेन गुप्ता से बात किए उन्होंने कहा कि वहां पर जलजमाव की एक समस्या है जो निकासी व्यवस्था के कारण हो रही है उन्होंने खुद ने भी उस स्थान का निरीक्षण किया है वहां कुछ तकनीकी त्रुटियां है इसके लिए वहां एक निर्माण भी किया जाएगा लेकिन फिलहाल के लिए उस नाले की सफाई की जाएगी ताकि जलजमाव से बचा जा सके । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में उनकी मकान मालिक मनोज केसरी से बात हुई है और उनको आश्वस्त किया गया है कि इस दिशा में जल्द कारगर कदम उठाए जाएंगे दूसरी तरफ सब रजिस्ट्री ऑफिस के एक अधिकारी ने बताया कि वह सिर्फ 3 महीने पहले यहां आए हैं लेकिन उन्होंने देखा है कि यहां एक समस्या है इसके लिए उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को एक प्रस्ताव भेजा है कि सब रजिस्ट्री ऑफिस को यहां से स्थानांतरित कर दिया जाए क्योंकि सिर्फ जलजमाव ही नहीं पार्किंग की भी यहां पर काफी समस्या है वही रजिस्ट्री कराने आए एक स्थानीय बाशिंदे ने कहा कि जलजमाव के कारण को भारी परेशानी हो रही है और प्रशासन को इस तरफ नजर देनी चाहिए

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *