पीलीभीत फल मंडी में मुजफ्फर खान पुलिस ने मोबाइल शॉप पर अचानक छापा मारा…बता दें की मोबाइल शॉप में ही अंदर घर से भारी मात्रा में आतिशबाजी बरामद हुई और घर की पूरी तलाशी ली गई,वहीं मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रही जिसमें सीओ सिटी और एक मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहे…बताते चलें की जहां आतिशबाजी बरामद हुई वह अमित राठौर का घर बताया जा रहा है, अमित से जब लाइसेंस का पूछा गया तब अमित राठौर ने कहा की मेरे पास लाइसेंस नहीं है, वहीं उसके बाद पुलिस ने सारा माल सील कर कोतवाली ले गई… अमित राठौर के घर पर अवैध रूप से बड़ी मात्रा में आतिशबाजी रखी हुई थी जबकि शहर में जहानाबाद की यह घटना है की इसी तरह से अवैध रूप से घर में ही आतिशबाजी का स्टॉक था कुछ दिन पहले फटकारो में आग लगने से बड़ा विस्फोट हुआ जिससे घर गिर गया और कई लोग हताहत हो गए और दो बच्चों की मौत भी ही गई, इसके बावजूद भी घरों में आतिशबाजी का स्टॉक रखना बड़ी घटना को दावत देना है.जबकि अमित राठौर का घर फल मंडी में है यहां पर दिन में भारी भीड़ का आवागमन रहता है वक्त रहते पुलिस की सूज भुज से आतिशबाजी को बरामद करके बड़ी घटना को टाल दिया।