रामपुर__किसानों ने मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी

भारतीय किसान यूनियन अराजनेतिक के बैनर पर किसानों ने उप जिलाअधिकारी अभिनीत कुमार को ज्ञापन देकर कहा कि बारिश से किसानों की अधिकतर धान की फसल बर्बाद हो गई है, जिसका शीघ्र सत्यापन कराकर शीघ्र मुआवजा दिलाया जाए। मुख्य मंत्री द्वारा ट्रेक्टर ट्राली पर सवारी बिठाने पर लगाई रोक हटाने की मांग करते हुए कहा कि किसान के पास अपने रिश्तेदार की मौत में जाने का कोई और साधन नहीं है, इसलिए रोक हटाई जाए। किसान को पहले सूखे से नुकसान हुआ, और अब बारिश से फसल बरबाद हो गई है। इसलिए किसानों का सभी लोन माफ किया जाए। ब्लॉक सैदनगर में तैनात सचिव, मनमानी कर रही है। किसानों को गुमराह कर प्रधान व ब्लाक के चक्कर लगवाती है उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। किसानों ने शीघ्र सुनवाई न होने पर तहसील में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष साबिर अली, मंडल सचिव जुबैद आलम, चौधरी राजपाल सिंह, नजाकत अली, इंतजार हुसैन, रईस अहमद, हसीब अहमद आदि मौजूद रहे

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *