जमुई__ करवा चौथ व्रत को लेकर जहां महिलाएं पति के लंबी आयु की प्रार्थना करती वही पैरामटियाना पंचायत मुखिया रंभा कुमारी ने वृक्षारोपण कर अनूठी मिसाल पेश की, आसपास के पर्यावरण को रख मानवीय जीवन के अस्तित्व को बचाने के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए, रंभा कुमारी ने पंचायत में 40 यूनिट से अधिक पौधे लगा पर्यावरण रक्षक होने का दायित्व निभायाl बिना वृक्ष के जीवन के अस्तित्व की कल्पना भी निरर्थक सिद्ध हो जाती है ,सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद वृक्षों की हो रही कटाई के मद्देनजर नए वृक्षों को लगाना ही एकमात्र विकल्प हैl पर्यावरण भारती बिहार की तरफ से रामविलास शांडिल्य ने बताया है कि पूरे भारत में मैं वृक्ष लगाने का कार्य कर रहा हूं और आज मैं बिहार के जमुई जिले के सोनो प्रखंड के पैरा मटिहाना में पेड़ लगा रहा हूं जिसे की स्वर्ग बन जाएं पूरे भारत में टोली के माध्यम से पेड़ लगा रहे हैं यह जगह अति सुंदर है इसलिए यहां में एक पीपल का पेड़ लगाया हूं और मैं पूरे जीवन भर में 90000 पेड़ लगा चुका हूं और 200000 पेड़ लगाने का मेरा लक्ष्य है मैं सभी जिला में जाकर पेड़ लगाने का कार्य करता हूं सभी जनप्रतिनिधियों के से मिलकर और आज पंचायत के अलग अलग गांव में वृक्षा रोपण कार्य किया गया है साथ में आज मुखिया रंभा कुमारी के साथ दर्जनों की संख्या में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने पौधे लगा स्वच्छ पर्यावरण हमारा पर्यावरण का संदेश दियाl मुखिया प्रतिनिधि अयोध्या मंडल, संदीप कुमार सिंह, सुधांशु कुशवाहा, उमेश मंडल,नारायण कुमार ,अजय मंडल, मृत्युंजय सिंह, कर्ण कुमार, अजय कुमार, सुभाष यादव, त्रिवेणी यादव ,विनय कुमार सिंह ,अवधेश कुमार सिंह शिव कुमार बरनवाल ठाकुर गुड्डू सा दर्जनों लोगों ने भाग लिया
Posted inBihar