टंडवा (चतरा):विवादों के घेरे में रहने वाले टंडवा के शहीद चौक समीप ओम साईं पेट्रोल पंप में गुरुवार को एक उपभोक्ता ने पोल खोल दिया।उपभोक्ता ने पहले भी पेट्रोल में पानी होने की शिकायत पेट्रोल पम्प के संचालक से किया था।बावजूद पेट्रोल पम्प के संचालक द्वारा पेट्रोल में पानी मिलाकर बेचने की दस्तूर जारी था।उपभोक्ता ने दो दिन पहले ही गाड़ी की सर्विस किया था।जिसमे में बताया गया था की पेट्रोल में पानी की मिक्सिंग की वजह से इंजन पर हेवी फर्क पड़ता है।इस बार उपभोक्ता ने 1 लीटर पेट्रोल लिया। पट्रोल भरने के बाद कुछ दूरी तय की और गाड़ी बंद होने लगा।जिसके उपरांत उपभोक्ता ने गाड़ी चेक करवाया और टंकी से पेट्रोल निकालने लगा जिसमे 50 पर्सेंट पानी और 50 पर्सेंट पेट्रोल का मात्रा निकला।जिसके बाद उपभोक्ता ने आनन फानन में पेट्रोल पंप पहुंचकर हो हल्ला करने लगा और दर्जनों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।उसके बाद उपभोक्ता ने संवाददाता से बातचीत के दौरान बताया कि पंप संचालक ने अपनी गलती स्वीकार की और अगले बार ऐसा शिकायत का मौका नहीं देने की आश्वाशन दिया। भुक्तभोगी ने कहा की पेट्रोल पम्प में संबंधित जांच एजेंसी द्वारा जाँच कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग जिला प्रशासन से किया है।इस संबंध में टंडवा सीओ विजय कुमार दास ने बताया की पानी में पट्रोल मिक्स कर बेचने का मामला संज्ञान में आया है।जाँच कर समुचित करवाई किया जायेगा।उन्होंने बताया की कोरोना की मार से जनता की कमर टूट चुकी है।लोग उबर नही पाये है।वही उक्त ॐ साई फूल्स पेट्रोल पम्प के संचालक पानी मिलाकर पेट्रोल विक्रय कर हजारो वाहनों की इंजन पर बूरा प्रभाव डालने की दुःसाहस कर रहा है।दुःसाहस करने वाले पंप संचालकों पर जिला प्रशासन दण्डनात्मक करवाई करेगी।
Posted inJharkhand