गिद्धौर (जमुई) सूबे के मुखिया नीतीश कुमार द्वारा सात निश्चय योजना पार्ट टू पर विशेष बल दिया जा रहा है ताकि नल का जल गांव के हर टोले में पहुंच जाए। तो दूसरी और प्रखंड के रतनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 6 के महादलित टोले में यह योजना लापरवाही की भेंट चढ़ गई है । जिसकी वजह से उक्त वार्ड वासी मुख्यमंत्री जल नल योजना के तहत हर घर तक मिलने वाले शुद्ध पेयजल को तरस ही रहे हैं जिसकी सुधि लेने वाला कोई नही। प्रखंड के रतनपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर छह महादलित टोले में पिछले दो महीने से योजना का पानी टंकी के समक्ष गुरुवार को वार्ड के दर्जनों महिला एवं पुरुष ग्रामीणों ने विभाग व स्थानीय प्रशासन के खिलाफ पेयजल की समस्या को ले विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर बवाल काटा। वार्ड नंबर 6 महादलित टोले के ग्रामीण बुलबुल मांझी, पारी मांझी, गणेश मांझी, पिन्टू मांझी, सुमा देवी, सुनीता देवी, सरिता देवी, जुली देवी, कारी देवी , फुलन देवी सहित दर्जनों वार्ड वासियों ने बताया कि कई जगहों पर पानी कनेकशन को बाधित कर दिया गया है जिससे हजारो लीटर पानी की अखंड बर्बादी हो रही है। वहीं, कई हिस्से अभी भी इस योजना से वंचित है। शिकायत के बावजूद इसपर सुनवाई नहीं की जा रही । वहीं, समाजसेवी रणजीत कुमार् यादव ने बताया कि जनप्रतिनिधियों को ध्यानाकृष्ट कराए जाने के साथ विभागीय कर्मियों को भी कई बार इस मामले को लेकर अवगत कराया गया, बावजूद इसके इस दिशा में किसी भी प्रकार का सकारात्मक पहल नहीं किया गया है। एक पानी टँकी पर आश्रित लगभग 900 की आबादी है। अगर जल्द विभाग द्वारा हम सबों के वार्ड में पेयजल को ले समस्या का समाधान नहीं कराया जाता है तो, हम वार्ड वासी प्रखंड मुख्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन को बाध्य हो जाएंगे।इस सन्दर्भ में पूछे जाने पर कार्यपालक अभियन्ता जमुई ने बताया कि, मामले की जानकारी प्राप्त कर एफआईआर कर समस्या का निदान किया जाएगा।
Posted inBihar