धनबाद शक्ति मंदिर में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी करवा चौथ भव्य आयोजन किया जा रहा है। मंदिर के मुख्य ब्यस्थापक श्री ब्रजेश मिश्रा ने कहा की यह विगत दस ग्यारह वर्ष यहां से करवा चौथ व्रत मनाया जा रहा है। हजारों की संख्या में सुहागिन महिलाएं यहां अपने पति परमेश्वर की दीर्घायु होने की कामना करतीं हैं।मंदिर कमिटी के सदस्य श्री सोमनाथ पूर्ति ने कहा की हमारे यहां विधिवत रूप से शिव पार्वती जी की पूजा करते हुए करवा चौथ का वर्त सुहागिन करती है और अपने पति को दीर्घायु होने की कामना करतीं हैं । श्रीमती मिनी वालिया ने कहा की विगत 36वर्ष से वर्त रखती आ रहीं हैं और शिव पार्वती की पूजा करतीं हैं ।प्रिया वालिया ने कहा की 2वर्ष से वर्त रख रहीं हैं।साक्षी मल्होत्रा ,सीमा कुमारी,सोनिया कुमारी एवम श्रीमती वाणी ने कहा की हम रात्रि में चांद दिखने के बाद अपने अपने पति का मुख(चेहरा) देखने के बाद ही जल एवम भोजन करती है। इस वर्त का महीनो से इंतजार रहती है और हम बड़ चढ़ इसमें शामिल होती है।
Posted inJharkhand