केंदूपत्ती दर में वृद्धि पर विचार: 2025 के लिए नई सिफारिशें

केंदूपत्ती दर में वृद्धि पर विचार: 2025 के लिए नई सिफारिशें

हजारीबाग: प्रमंडलीय आयुक्त-सह-केंदूपत्ती सलाहकार समिति के अध्यक्ष श्री पवन कुमार की अध्यक्षता में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय कार्यालय, हज़ारीबाग में वर्ष 2025 मौसम के लिए केंदूपत्ती के संग्रहण मूल्य प्रति मानक बोरा के निर्धारण हेतु बैठक आहूत की गई। इसमें उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल क्षेत्र अंतर्गत वर्ष 2025 मौसम के लिए प्राथमिक संग्रहणकर्ताओं से केन्दूपत्ती के क्रय दर प्रति मानक बोरा के निर्धारण हेतु सरकार को परामर्श देने के लिए संग्रहणकर्ता सदस्यों के साथ विचार-विमर्श हुआ। विचार विमर्श के दौरान आयुक्त-सह-अध्यक्ष को अवगत कराया गया कि पूर्व की बैठक में अध्यक्ष एवं समिति द्वारा केंदूपत्ती क्रय मूल्य ₹1700 प्रति मानक बोरा वन भूमि एवं रैयती भूमि के लिए अनुशंसा की गई थी। जिसमें सरकार द्वारा वर्ष 2024 मौसम के लिए 1750 रुपए प्रति मानक बोरा का दर स्वीकृत किया गया था। जिससे केंदु पत्ता व्यापार से जुड़े लोगों एवं झारखंड राज्य वन विकास निगम के पदाधिकारी के साथ अनौपचारिक विमर्श के दौरान बताया गया कि वर्ष 2024 में क्रय मूल्य 1650 रुपए प्रति मानक बोरा से 1750 रुपए प्रति मानक बोरा कर दिए जाने के कारण वर्ष 2024 में क्रेता हतोत्साहित हो गए।

जिससे हजारीबाग प्रमंडल के कुल 70 लौटों में से मात्र 31 लौटों की ही बिक्री हो पाई। जिससे सरकार के राजस्व प्राप्ति में क्षति हुई। 2025 मौसम के लिए केंदू पत्ती दर में मात्र 5 से 6% वृद्धि करने की अनुशंसा केंदूपत्ती का मौसमी संग्रहण कार्य से वनों के समीप सुदरवर्ती वनों के ग्रामीणों के लिए अतिरिक्त आय का महत्वपूर्ण स्रोत है। लौटों की बिक्री न होने से उस क्षेत्र के अंशकालिक मजदूर भी रोजगार से वंचित रहे। इन सभी बातों के विचारोंपरांत आयुक्त-सह-अध्यक्ष एवं समिति द्वारा 2025 मौसम के लिए केंदूपत्ती क्रय मूल्य में मात्र 5 से 6% न्यूनतम वृद्धि कर 1850 रुपए प्रति मानक बोरा वन भूमि एवं रैयती भूमि के लिए निर्धारण का परामर्श सरकार को देने का निर्णय लिया गया। जिससे शत-प्रतिशत केंदूपत्ती लौटों की बिक्री हो सके तथा झारखंड राज्य वन विकास निगम को भी बेहतर राजस्व की प्राप्ति हो सके। केंदूपत्ती दर में न्यूनतम वृद्धि से सुदूरवर्ती ग्रामीण मजदूरों को उनके द्वारा संग्रहित होने वाली केंदूपत्ती का क्रय करने के लिए क्रेतागण उत्साहित रहे और उन्हें रोजगार प्राप्त हो। बैठक में सलाहकार समिति के सदस्य श्री आर.एन. मिश्रा क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक, सुश्री ममता प्रियदर्शी महाप्रबंधक संयोजक-सह-सचिव, मोहम्मद इलाही, मोहम्मद अजहर इमाम, श्री तालो मरांडी, श्री दीनानाथ बेसरा, श्री रामचन्द्र गंझू, श्री विकास कुमार यादव, मोहम्मद कोसर एवं अन्य उपस्थित रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *