
क्या बंगाल की तरह अब झारखंड में भी विपक्ष की खैर नही? जी हां झारखंड में तो पहले ही कानून व्यवस्था लाचार थी अब हेमंत सरकार के फिर से आने से से अपराधियों के हौंसले बुलंदी पर है जनता तो जनता अब नेताओं की भी खैरियत नहीं है बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचा कर भागने में सफल हो पाएं जनता दल सेकुलर के प्रदेश अध्यक्ष पवन झा उन्होंने लिखित शिकायत भी की है सुनिए क्या कुछ कह रहे हैं पवन झा । सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।