आज दिनांक 8 दिसंबर दिन रविवार को प्रथम झारखंड राज्यस्तरीय योगासन स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2024 का आयोजन महर्षि मेंही विद्यापीठ लोहारडीह,कोलाकुसमा,धनबाद झारखंड में आयोजित हुई.प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि गुरु माता वीणा अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि विद्यालय के निदेशक संजीव घोष एवं प्राचार्या आभा मिश्रा मौजूद थी.प्रतियोगिता में 166 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता में धनबाद,बोकारो एवं गुड्डा के प्रतिभागी शामिल थे. गुरु माता वीणा अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि योग से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है एवं सभी प्रतिभागी लगातार योगासन का अभ्यास करें।

.राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के साथ राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन ट्रायल भी कि गई. इस प्रतियोगिता में 8 साल से 60 साल प्लस तक के प्रतिभागियों ने भाग लिया. 8 से 14 साल बालक वर्ग में प्रथम – उज्ज्वल पंडित, निखिल राज (धनबाद पब्लिक स्कूल) द्वितीय – भास्कर मंडल (धनबाद पब्लिक स्कूल) तृतीय- मयंक धनबाद पब्लिक स्कूल आयुष कुमार जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल स्कूल डिगावाडीह 8 से 14 साल बालिका वर्ग में प्रथम- रानी पंडित धनबाद पब्लिक स्कूल द्वितीय – अदड्रिजा पॉल , इशिका छेत्री धनबाद पब्लिक स्कूल तृतीय – श्रेया चटराज माउंट ब्रासिया समृद्धि श्री धनबाद पब्लिक स्कूल 14 से 18 बालिका वर्ग में प्रथम शताक्षी द्वितीया तितली तृतीय- यशस्वी, निधि , जिज्ञासा धनबाद धनबाद पब्लिक स्कूल 14 से 18 बालक वर्ग प्रथम -मानस धनबाद पब्लिक स्कूल द्वितीय- नयन,उज्जवल धनबाद पब्लिक स्कूल तृतीय – विकास कुमार द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन अकादमी मुकुल महर्षि मेंही विद्यापीठ 18 से 24 बालक वर्ग प्रथम अनुभव धनबाद पब्लिक स्कूल ब्रांच द्वितीय नवीन कुमार श्री शंकर महतो स्पोर्ट्स क्लब तृतीय 18 से 24 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम दीपिका धनबाद पब्लिक स्कूल दूसरा- पुस्तिका कुमारी 24 से 30 महिला आयु वर्ग में प्रथम -आरती एवं पायल व द्वितीय – लक्ष्मी धनबाद 24 से 30 पुरुष वर्ग में प्रथम अभिमन्यु कुमार धनबाद से हुए। प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।