
आज बाघमारा के नव निर्वाचित विधायक श्री शत्रुघ्न महतो झारखंड विधानसभा पहुंचे,लोकतंत्र के मंदिर (विधानसभा) में प्रवेश करते ही नतमस्तक होकर बाघमारा के आवाज को बुलंद करने का संकल्प लिए ,तत्पश्चात कार्यालय में हस्ताक्षर कर विधायकगण के बैठक स्थल पर पहुंचे,, ज्ञात हो कुछ ही क्षणों बाद सभी विधायकों का सपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें बाघमारा के नव निर्वाचित विधायक श्री शत्रुघ्न महतो अपने आवाज को बुलंदी से रखेंगे.. बाघमारा से गोविन्द मोदक की रिपोर्ट।