देवघर के राजद विधायक सुरेश पासवान ने शुक्रवार को जटाही स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से खुलकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि मंत्री नहीं बनाए जाने के मुद्दे पर उन्हें कोई नाराजगी नहीं है। सुरेश पासवान ने कहा, “मंत्री बनना या नहीं बनना, यह लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव का निर्णय है। मैं विधायक दल का नेता हूं और इस फैसले को स्वीकार करता हूं। संजय यादव के मंत्री बनने से मुझे कोई एतराज नहीं है। हम दोनों मिलकर पार्टी और जनता के लिए काम करेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि, “मेरे मंत्री न बनने से देवघर के विकास में कोई कमी नहीं आएगी।

जनता की मांग के अनुसार मैं विधायक रहते हुए मंत्री जैसा काम करूंगा। मैंने शपथ ग्रहण समारोह में सीएम और अन्य मंत्रियों से भी बात की है, और मैंने यह सुनिश्चित किया है कि विकास कार्यों में कोई रुकावट नहीं आएगी।” सुरेश पासवान ने स्थानीय लोगों की नाराजगी को लेकर भी कहा कि यह केवल एक समझने का मुद्दा है, और उन्होंने विश्वास दिलाया कि देवघर का विकास पूरी तरह से जारी रहेगा। “मैं पार्टी का साथ दूंगा और जनता के लिए बेहतर काम करूंगा,” उन्होंने जोड़ा। यह बयान राजद के दल के भीतर एकजुटता और भविष्य में बिना किसी विघ्न के काम करने के संकल्प को दर्शाता है।