कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड के जैतपुर पंचायत के नौगढ़ गांव में विजय जुलूस में बजाए जा रहे डीजे को बंद कराने गई पुलिस पर भीड़ द्वारा हमला कर दिया गया। जिसमें पुलिस के एक सैफ जवान के साथ-साथ पुलिस के पिटाई से एक युवक घायल हो गया। घायल सैफ जवान शोएब मलिक तथा घायल युवक भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नौगढ़ गांव निवासी संजय सिंह का पुत्र मनीष कुमार है। यह घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के नौगढ़ गांव की है। मिली जानकारी के अनुसार इस घटना के संबंध में सूत्रों ने बताया कि बीते 4 दिसंबर को पैक्स चुनाव 2024 का परिणाम आया था। जिसमें जैतपुर कला पंचायत से रामाश्रय सिंह को पैक्स अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया था। जिसको लेकर बीते गुरुवार की देर शाम विजय जुलूस डीजे बजाने के साथ नौगढ़ गांव में पहुंचा था। इस दौरान किसी व्यक्ति ने पुलिस को फोन के माध्यम से यह सूचना दे दिया कि यहां डीजे जुलूस बजाकर गांव के शांतिपूर्ण माहौल को बिगड़ने की कोशिश की जा रही है। इसके बाद थानेदार उदय कुमार के नेतृत्व में भगवानपुर पुलिस की टीम नौगढ़ गांव में पहुंचकर डीजे को बंद कराने लगी, जिसका जुलूस में शामिल लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस ने जब डीजे को बंद कराने के लिए हल्का-फुल्का बल प्रयोग किया तो जूलूस में शामिल लोगों ने पुलिस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। यहां तक की पुलिस के बताए अनुसार जुलूस में शामिल लोगों द्वारा पुलिस के साथ गाली-गलौज करने के साथ-साथ उनके पास पड़े सरकारी आर्म्स को भी छीनने की कोशिश की गई।

इस घटना में शोएब मलिक नाम के एक सैफ के जवान के साथ-साथ जुलूस में शामिल मनीष कुमार नामक एक युवक भी घायल हो गया। जुलूस में शामिल लोगों के उग्र रूप को देख पुलिस घटनास्थल से किसी तरह भाग निकलने में हीं खुद की गुंजाइश समझी और दलबल के साथ वहां से भाग खड़ी हुई। वहीं इस घटना की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को भगवानपुर पुलिस द्वारा दी गई। इसके बाद एसडीपीओ शिव शंकर कुमार के नेतृत्व में करीब आधा दर्जन सरकारी वाहनों के माध्यम से कई पुलिस पदाधिकारी व बिहार पुलिस के जवानों के साथ-साथ दंगा निरोधक दस्ता की टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा उसके आसपास के घरों में छापेमारी करते हुए कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। वहीं पूछताछ के माध्यम से मारपीट की घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों को चिन्हित करने के प्रयास में जुट गई। जहां एक तरफ घायल सैफ जवान तथा जूलूस में शामिल घायल युवक को सदर अस्पताल में भिजवा कर उनके इलाज करने की प्रक्रिया शुरू करवाई गई, वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने कुल 14 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है, वहीं करीब दो दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के भी विरुद्ध पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है। कुल 14 नामजद अभियुक्तों में से पुलिस ने जिन पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है। उनमें भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बखारबांध गांव निवासी रामनिवास सिंह के 22 वर्षीय पुत्र अर्जुन सिंह के साथ-साथ नौगढ़ गांव निवासी वीरेंद्र सिंह के 19 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार, वैद्यनाथ सिंह के 45 वर्षीय पुत्र दामोदर सिंह, कुंवारी सिंह के पुत्र संजय सिंह तथा संजय सिंह के पुत्र मनीष कुमार