आज स्वामी रामकृष्ण परमहंस शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय दुगदा द्वारा सेमेस्टर 4th का आंतरिक परीक्षा परिणाम अच्छा आया ,लेकिन कॉलेज वाला नंबर हद से ज्यादा कम कर दिया ,इसी आलोक में आज बोकारो जिला के तमाम अधिकारी के साथ कॉलेज डायरेक्टर शंकर प्रसाद स्वर्णकार के साथ बहसबाजी हुई,लेकिन ये काम कुछ नही सुनते ,अवैध पैसों की उगाही,शोषण,दोहन का शिकार हुए

विद्यार्थियों के साथ कॉलेज डायरेक्टर से वार्ता हेतू अपने पूरे टीम के साथ पहुंचा,तो 4 घंटा कॉलेज के गेट पास खड़ा रहना पड़ा ,बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा हैं की ये कॉलेज पैसा लेके नंबर देता हैं ,,,ऐसे कॉलेज पर सरकार जल्द से जल्द कार्यवाही सुनिश्चित करें।। मौके पर दुग्दा थाना के पदाधिकारी,अंचल पदाधिकारी,डीएमओ आदि मौजूद था