
स्वागत समारोह में नेता जी को आने लगी नींद। जी हां धनबाद के पुराना बाजार स्थित अग्रसेन भवन में भाकपा माले के जिला समिति ने अपने नव निर्वाचित निरसा विधायक अरूप चटर्जी और सिंदरी विधायक बबलू महतो के लिया एक स्वागत सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें दोनों विधायक पहुंचे तो लोगो ने आतिशबाजी, फूलों के हार और पुष्प गुच्छ देकर उनका सम्मान किया मिलने वालो का भी तांता लगा रहा चुकी ये दिनों विधायक झारखंड सरकार यानि इंडी गठबंधन में है इस लिए लोगों की काफी उम्मीद भी है उनसे लेकिन कार्यक्रम के दौरान आरोप चटर्जी को नींद भी आने लगी । प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।