
2021 में अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने सीईओ पद से रिटायरमेंट लिया था, लेकिन अब उन्होंने कंपनी में वापस लौटने का निर्णय लिया है। बेजोस अब अमेजन के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इनिशिएटिव्स पर काम कर रहे हैं। उन्होंने डीलबुक समिट में कहा कि वह AI को पावरफुल और यूजर फ्रेंडली बनाने पर ध्यान दे रहे हैं। अमेजन इस समय 1000 से अधिक AI एप्लिकेशन्स पर काम कर रहा है और Anthropic के साथ साझेदारी कर रहा है। बेजोस की वापसी अमेजन के AI क्षेत्र में मजबूत कदम उठाने की दिशा में है, जो गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और ओपनAI से प्रतिस्पर्धा करेगा।