
बाहुबली के निर्माता शोबू यरलगड्डा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर बताया कि उनका WhatsApp अकाउंट हैक हो गया है। उन्होंने कहा कि हैकर उनके अकाउंट पर नियंत्रण कर चुका है, और WhatsApp उन्हें 12 घंटे तक लॉगिन करने की अनुमति नहीं दे रहा है। यरलगड्डा ने WhatsApp और Meta से मदद की अपील की, क्योंकि हैकर उनके संपर्कों से और अधिक अकाउंट्स को प्रभावित कर रहा है। यह पोस्ट 5 दिसंबर को साझा की गई थी और अब तक 94 हज़ार से ज्यादा लोगों ने इसे देखा है।