
स्व.मधु सिंह जी की मनाई गई पुण्यतिथि समारोह दिनांक 6 दिसंबर 2024 दिन शुक्रवार को मनाई गई। पांकी से सतीश कुमार पांकी के बंदूबार गांव में मनाई गई पुण्यतिथि समारोह जिसका मुख्य अतिथि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी पांकी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी लाल सूरज जी ने सबसे पहले स्व.मधु सिंह जी के आदम कद प्रतिमा पर फूल माला पहना कर शुरुआत की इसके बाद स्व.मधु सिंह जी के छोटे भाई स्व. अमरनाथ सिंह जी। ठाकुर साहब। के स्मारक पर माला पहना कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। और साथ साथ समीक्षा बैठक भी की। और अपने संबोधन में कहा कि मंत्री मधु सिंह के संघर्षों को बुलाया नहीं जा सकता और मंत्री मधु सिंह त्याग और बलिदान के प्रतीक थे उनके अंदर से ही पांकी विधानसभा क्षेत्र की जनता को शोषण से मुक्ति मिली मधु सिंह ने अपने जीवन काल में गरीबो शोषितऔर वंचित तो का मसीहा बनकर क्षेत्र में जनांदोलन खड़ा करने का काम किया परिणाम स्वरूप पांकी विधानसभा की जनता को जुल्म से मुक्ति मिली ।पांकी विधानसभा के जितने भी कार्यकर्ता है सभी धन्यवाद के पात्र है जिन्होने अपना कीमती से कीमती अपना बहुमूल्य समय देकर चुनाव मैदान में डटे रहे। आगे लाल सूरज ने कहा कि पांकी विधानसभा के चुनाव में धन बल हावी रहा जिसके चलते राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी को कम मत मिला जिस कारण हम सभी चुनाव में पिछड़ गए।इस बैठक में कोनवाई पंचायत के मुखिया पति श्री बृजदेव सिंह जी,प्रेमसागर सिंह जी, अरविंद सिंह जी, राहुल जी, कन्हाई सिंह जी, हाजी अकमल खान जी,सोनी जी और बहुत सारे कार्यकर्ता उपस्थित थे।