विनोबा भावे विश्वविद्यालय में फिट इंडिया वीक रैली

विनोबा भावे विश्वविद्यालय में फिट इंडिया वीक रैली

विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग ने 5 दिसंबर 2024 को फिट इंडिया वीक के तहत विश्वविद्यालय के मुख्यालय परिसर में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। केंद्रीय पुस्तकालय भवन के सामने रैली को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ) पवन कुमार पोद्दार ने फिट इंडिया कार्यक्रम सप्ताह को ‘प्रारंभ’ उद्घोषित किया। इस समय तालिया के गरगड़ाहट के बीच उन्होंने रंग-बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़कर फिट इंडिया का संदेश को दूर-दूर तक भेजा । रैली को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा, “युवा हमारे देश की शक्ति हैं। फिटनेस और स्वास्थ्य केवल व्यक्तिगत सफलता के लिए ही नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए भी आवश्यक हैं। तन स्वस्थ होगा तो मन भी स्वस्थ होगा। इसी प्रकार एक स्वस्थ भारत का निर्माण संभव होगा।” इसके बाद कुलपति ने रैली को हरी झंडी दिखाकर विदा किया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के संकायअध्यक्ष, छात्र कल्याण प्रो. (डॉ) मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा,

“फिट इंडिया अभियान न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी उतना ही महत्वपूर्ण है। हमें छात्रों को इस दिशा में प्रेरित करना चाहिए।” सीसीडीसी डॉ. के.के. गुप्ता ने कहा, जो फिट है वही हिट है।” राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. सुकल्याण मोइत्रा, मानवशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. विनोद रंजन, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ जॉनी रुफिना तिर्की तथा अर्थशास्त्र विभाग से डॉ ईफशा खुर्शीद उपस्थित थे। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. उमेंद्र सिंह ने इस आयोजन का संचालन किया और छात्रों को फिटनेस के पति जागरूक होने को कहा । इस रैली में शोधार्थी पुष्कर कुमार पुष्प, आरती मेहता तथा अभिषेक कुमार महत्वपूर्ण भूमिका में रहे। रैली के दौरान फिटनेस और स्वास्थ्य से संबंधित नारों और संदेशों के माध्यम से जागरूकता फैलाई। इस आयोजन ने छात्रों में फिटनेस को लेकर नई ऊर्जा और जागरूकता का संचार किया। अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, इतिहास, हिंदी, अंग्रेजी तथा मानव विज्ञान विभाग से लगभग पांच सौ विद्यार्थी रैली में शामिल हुए।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *