
अबुआ सरकार में चल रहा है बबुआ का राज अबुआ आवास योजना की दूसरी किस्त के लिए मुखिया ने मांगे 10 हजार रिश्वत कतरास: प्रदेश में फिर एक बार अबुआ सरकार बन गया है। लेकिन कई सरकारी कार्यालयों में अब भी बबुआ का राज चल रहा है। बाघमारा प्रखंड में अबुआ सरकार का अबुआ राज दम तोड़ने लगा है क्योंकि यहां बबुआ का राज कायम है। मामला बाघमारा प्रखण्ड के निचितपुर – 2 ग्राम पंचायत के खोनाठी गाँव की अबुआ आवास योजना से जुड़ा है I शिकायत कर्ता सुलोचना देवी, पति सुखसागर महतो ने बताया की मार्च 2023-24 में उसे अबुआ आवास योजना के लिस्ट में शामिल किया गया था। उसके खाते में आवास योजना की पहली क़िस्त 30 हजार रुपये प्राप्त भी हुआ। आधा अधूरा मकान भी बनाया। लेकिन उसके बाद पंचायत के मुखिया फागु महतो ने दूसरी किस्त के लिए उससे मोटी रिश्वत की मांग की। रिश्वत देने से इनकार करने पर मुखिया ने दूसरा किस्त रुकवा दिया। वहीं बाकी अन्य लोगों को दूसरी क़िस्त दिया जा चुका है। लाभुक ने बताया कि मामले की शिकायत उन्होंने बाघमारा के पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं डीडीसी धनबाद से की थी। लेकिन अब तक मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं उन्होंने वर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी लक्ष्मण यादव से भी मिलकर पूरे मामले से अवगत कराया है। लाभुक ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर बाकी का क़िस्त नहीं मिलता है तो बाध्य होकर वे सपरिवार बीडीओ कार्यालय में धरना पर बैठेंगे। रिश्वत मांगने का आरोप सरासर गलत है, हमने किसी से रिश्वत नहीं मांगी है- मुखिया वही मामले को लेकर मुखिया का फागु महतो ने बताया कि रिश्वत मांगने का आरोप सरासर गलत है। उन्होंने कभी किसी से रिश्वत की मांग नहीं की है। जहां तक दूसरी किस्त का पैसा रुकने का सवाल है तो जिओ टैग नहीं करने के कारण ऐसा हो सकता है। यदि लाभुक जियो टैग करवा ले तो आगे का प्रोसेस हो जाएगा।