बड़कागांव की नौरतन को रायफल खरीदने के लिए 3.17 लाख का चेक सौंपा 

बड़कागांव की नौरतन को रायफल खरीदने के लिए 3.17 लाख का चेक सौंपा 

उपायुक्त ने बड़कागांव की नौरतन सृष्टि बाला को रायफल शूटिंग खेल के क्षेत्र बेहतर प्रदर्शन करने के उद्देश्य से एयर राइफल खरीदने के लिए 3.17लाख रु का चेक सौंपा ===================== एनटीपीसी के सौजन्य से यह चेक उपायुक्त के हाथों दिया गया ====================== उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के द्वारा मंझलीदाड़ी,चेपाकलां,बडकागांव निवासी नौरतन सृष्टि बाला पुत्री सुनीता कुमारी को रायफल शूटिंग खेल के क्षेत्र में बढ़ावा देने के उद्देश्य से एयर राइफल को क्रय करने हेतु चेक दिया गया। यह एयर राइफल को क्रय करने के लिए एनटीपीसी,पकरी बरवाडीह खनन परियोजना के द्वारा सीएसआर मद से 3.17 लाख रु का चेक दिया गया। चेक वितरण के साथ साथ नौरतन सृष्टि बाला को एयर राइफल शूटिंग खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी तथा चॉकलेट देकर देकर आशीष दिया। उपायुक्त ने बताया कि नौरतन सृष्टि बाला राइफल शूटिंग में झारखंड का प्रतिनिधित्व कई स्तरों पर कर रही है इसलिए इनके मनोबल को बढ़ावा देने के लिए एयर राइफल खरीदने की सहायता दी गई है। इस दौरान परियोजना प्रमुख श्री फैज तैयब एवं डीजीएम श्री प्रशांत कुमार मौजूद थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *