मिशन वात्सल्य: हजारीबाग में प्रमंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 

मिशन वात्सल्य: हजारीबाग में प्रमंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन 

हजारीबाग: उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तर पर बच्चों के लिए एक स्वस्थ और खुशहाल बचपन सुनिश्चित करने, उन्हें अपनी पूरी क्षमता प्राप्त करने हेतु सक्षम बनाने के अवसर सुनिश्चित करने और उन्हें निरंतर तरीके से सभी क्षेत्रों में विकसित होने में सहायता करने के उद्देश्य से झारखंड राज्य बाल संरक्षण संस्था के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग हज़ारीबाग के सहयोग से बाल कल्याण संघ एवं मिरेकल फाउंडेशन के तत्वावधान में “मिशन वात्सल्य (कोई भी बच्चा पीछे न छूटे)” के विषय पर प्रमंडल स्तरीय परामर्श कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय सभागार हज़ारीबाग में आयोजित किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह शामिल हुए।

उन्होंने कार्यशाला को संबोधित करते हुए बताया कि बच्चों के लिए मिशन वात्सल्य एक संवेदनशील, सहायक और समकालिक पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने का मूल मंत्र है। इस मिशन पर पूरे प्रमंडल स्तर के संबंधित पदाधिकरियों एवं अन्य को मिलकर संवेदनशील रूप से कार्य करने की आवश्यकता है। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी हजारीबाग शिप्रा सिंहा ने कहा कि वैसे बच्चे जिनके माता-पिता/माता या पिता ना हो, जिन बच्चों के माता या पिता/ माता-पिता गंभीर बीमारी से ग्रसित हो उन बच्चों को मिशन वात्सल्य का लाभ मिलना आवश्यक है। बच्चों और उनके परिवारों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया को सरल बनाना आवश्यक है। उन्होंने बाल देखभाल संस्थानों (CCI) और बाल कल्याण समितियों (CWC), ग्राम बाल संरक्षण समिति को कार्य क्षमता को बढ़ाने के लिए नई रणनीतियों पर उपस्थित पदाधिकारियों से विचार-विमर्श किया गया। कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी कोडरमा, प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव श्री बासुदेव प्रसाद, मिरेकल फाउंडेशन के अमरेन्द्र कुमार, प्रमंडल स्तर पर बाल हित में कार्यरत विभिन्न विभागों के अधिकारियों, बाल संरक्षण विशेषज्ञों, गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों और अन्य हितधारकों ने भाग लिया एवं उपरोक्त विषय पर प्रकाश डाला।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *