
पैक्स चुनाव में लगातार चौथी बार जीत दर्ज कर रामकेश्वर सिंह ने पंचायत के जनता का जीता भरोसा जैतपुर पंचायत के समस्त मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त करने में इस बार भी पूरी तरह रहे कामयाब रहे रामकेश्वर. कैमूर। भगवानपुर प्रखंड के जैतपुर पंचायत से पैक्स अध्यक्ष उम्मीदवार रामकेश्वर सिंह चौथी बार भी कामयाब रहे । तिन बार से लगातार पैक्स अध्यक्ष का चुनाव जीत रहे रामकेश्वर सिंह पर चौथी बार भी पंचायत की जनता ने भरोसा किया है। वही रामकेश्वर सिंह ने चौथी बार रिकार्ड मतों से चुनाव जीतने के बाद जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे पंचायत की जनता ने जो प्यार और आशीर्वाद दिया मिला है उसके लिए पंचायत की जनता का आजीवन ऋणी रहूंगा। वही उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो भी सुविधा मिलेगी उसे जनता तक पहुंचाने का काम करुंगा। वहीं उन्होंने कहा कि रामकेश्वर सिंह के कार्यों से हम लोग काफी प्रभावित है इसलिए हम लोगों ने चौथी बार भी उन्हें अपना अपार समर्थन देकर रिकार्ड मतों से चुनाव जीताया है। हम लोगों को उम्मीद ही नहीं पूरा भरोसा है कि रामकेश्वर सिंह इस बार भी हम लोगों की और बेहतर सेवा करने का काम करेंगे और सरकार द्वारा जो भी सुविधा मिलती है उसे मुहैया करने में 100% सफल कराएंगे। बाईट—: प्रमुख प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष रामकेश्वर सिंह।