कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड के पैक्स चुनाव में भगवानपुर पंचायत से पैक्स अध्यक्ष उम्मीदवार उपेन्द्र पाण्डेय तीसरी बार रिकार्ड मतों से चुनाव जीतकर हैट्रिक लगाने मे कामयाब रहे। दो बार से लगातार पैक्स अध्यक्ष का चुनाव जीत रहे उपेन्द्र पाण्डेय पर तीसरी बार भी भगवानपुर पंचायत की जनता ने भरोसा किया है।

वही उपेन्द्र पाण्डेय ने तीसरी बार रिकार्ड मतों से चुनाव जीतने के बाद पंचायत की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे पंचायत की जनता ने जो प्यार और आशीर्वाद दिया है उसके लिए पंचायत की जनता का आजीवन ऋणी रहूंगा। वही उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो भी सुविधा मिलेगी उसे जनता तक पहुंचाने का काम भरपूर करुंगा। वहीं लोगों ने कहा कि उपेंद्र पांडे के कार्यों से हम लोग काफी प्रभावित है इसलिए हम लोगों ने तीसरी बार भी इन्हे अपना समर्थन देकर रिकार्ड मतों से चुनाव जीताया है। हम लोगों को उम्मीद ही नहीं पूरा भरोसा है कि उपेंद्र पांडे इस बार भी हम लोगों की और बेहतर सेवा करने का काम करेंगे और सरकार द्वारा दो भी सुविधा मिलती है उसे मुहैया कराएंगे।