
संजय लाल विश्वकर्मा 9801996073 हजारीबाग लोकेशन हजारीबाग – जवाहर नवोदय विद्यालय में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनांक 5 दिसंबर 2024 को विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जवाहर नवोदय विद्यालय, बोंगा में कृषि विभाग झारखंड सरकार के अंतर्गत जिला कृषि कार्यालय हजारीबाग के सौजन्य से कक्षा 6 से 11वीं तक के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुल 88 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों के बीच पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कृषि पदाधिकारी श्री उमेश तिर्की के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार पांडे, जिला कृषि अभियंता श्री विल्सन कुजूर, जिला कृषि निरीक्षक श्री कुलदीप ओहदार एवं श्री विकास कौशल के अलावा मिट्टी जांच प्रयोगशाला से श्रीमती पुष्पा शर्मा,श्री राकेश कुमार मेहता और श्री राम प्रदीप राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिला कृषि निरीक्षक श्री कुलदीप ओहदार एवं श्रीमती पुष्पा शर्मा के द्वारा संबोधित कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया