चूरामन बीघा के बिट्टू पटेल ने इलाके के युवा जिन्हे फौज में जाने की ललक है उन्हे ट्रेनिंग देने का काम लगातार साल भर से कर रहे है। बिट्टू पटेल ने बताया कि पूर्व के दिनों में मैने भी देश की रक्षा करने को लेकर फौज में जाने की तैयारी की थी पर सही दिशा निर्देश और गुरु न मिलने से हमारा सलेक्शन नहीं हो पाया। हमारे ग्रामीण इलाके के लड़को में जोश जज्बा और देश के प्रति समर्पित होने की लालसा है और इन्हे आज कोई मलाल नहीं है कि इन्हे इनकी इस तैयारी को करने में किसी बात की कोई कमी भी होगी। एक पुलिस की तैयारी करने में जो भी प्रैक्टिकल करना होता है जिसमे दौड़, लांग जंप, हाई जंप,रस्सी फांद, डिप्स आदि सिखाया जाता है। इसमें कुछ कमियां पहले थी जिसे चानन प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश यादव ने पुरा करवाने का काम किया है। इन्होंने सहयोग कर सामग्री को जुटाने और हौसला को बढ़ाने में अपना समय देने का काम किया है। ये लड़के देश के लिए कुछ करे और इलाके का नाम हो इसके लिए बिट्टू पटेल और दिनेश यादव हमेशा आगे रहेंगे।
Posted inBihar