दिवाली को लेकर क्षेत्र में सजने वाले जुओं के अड्डों पर पुलिस की पैनी नजर है। पुलिस दिवाली में जुओं के अड्डों पर नजर रखने के साथ उन लोगों की भी सूची तैयार कर रही है, जो जुओं के अड्डों का संचालन करते हैं। इसकी जानकारी देते हुए जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने बताया कि जुआ खेलने वालों के साथ जुआ का अड्डा चलाने वालों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। बुधवार को थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने आम लोगों से अपील की है कि जहां भी जुआ खेला तथा खेलाया जाता है उसकी सूचना लोग जोड़ापोखर पुलिस के मोबाइल फोन पर दें। सूचना पर आधे घंटे के भीतर कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने बताया कि जुआ के खिलाफ पुलिस विशेष अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत जामाडोबा तथा डिगवाडीह, बरारी क्षेत्र के उन अड्डों पर नजर रखी जा रही है जहां पहले से जुआ खेले जाने की जानकारी मिली है। थाना प्रभारी ने बताया कि इन स्थानों पर पुलिस छापेमारी की जाएगी तथा मौके पर पकड़े जाने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा। जुआ के खिलाफ इस अभियान में खासतौर पर जुआ के अड्डों को संचालित करने वालों की पहचान की जा रही है। इधर जानकारी बताया गया है कि जामाडोबा,डिगवाडीह, बरारी,फुसबंग्ला, तथा डुमरी में जुआ के अड्डे को संचालित करने वालों में कई सफेदपोश चेहरे भी शामिल हैं। बताया जाता है कि दिवाली को लेकर चलाए जाने वाले इन गुप्त अड्डों पर शराब के साथ मोटे सूद पर पूंजी की भी व्यवस्था अड्डा संचालित करने वाले ही करते हैं।
Posted inJharkhand