बिहार के मधेपुरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के ADM शिशिर कुमार मिश्रा पर बैडमिंटन के खिलाड़ियों के साथ मारपीट के आरोप लगे हैं। उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें वह एक खिलाड़ी के पीछे रैकेट लेकर भागते हुए नजर आ रहे हैं। जब खिलाड़ी नहीं रुकता तो वह उसे रैकेट फेंककर मारते हैं। पीड़ित खिलाड़ी का आरोप है कि ADM ने उन्हें मां की गाली भी दी। क्या है पूरा मामला? मामला मधेपुरा के इंदौर स्टेडियम का है। यहां बैंडमिंटन खेलने के दौरान एडीएम साहेब गुस्से मे आगबबूला हो गए और खिलाड़ियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। एडीएम पर आरोप है

कि उन्होंने खिलाड़ियों के साथ गालीगलौच भी की। इस दौरान एक खिलाड़ी का सिर फूट गया और आंखों में चोट लगते-लगते बची। इसी दौरान मौके पर मौजूद एक खिलाड़ी ने मोबाइल से इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। मामला देर शाम का है। जिला अधिकारी तरणजोत सिंह के आवास के बगल में बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में बने बैंडमिंटन कोर्ट में कुछ खिलाड़ी प्रैक्टिस कर रहे थे। इसी दौरान मधेपुरा एडीएम (विभागीय जांच) शिशिर कुमार मिश्रा भी वहां अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे और खिलाड़ियों से उनके साथ बैंडमिंटन खेलने का दबाव बनाया।