थमने का नाम नहीं ले रही है सड़क हादसा,लोग गंवा रहे हैं अपनी जान। जी हां झरिया धनबाद में इन दिनों सड़क हादसे में मौत एक आम बात होकर रह गई है। कल यानी 2 दिसंबर दिन सोमवार को लगभग साढ़े तीन बजे धनबाद से डिगवाडीह जाने के क्रम में झरिया धनबाद मुख्य मार्ग, कतरास मोड पूल पर ,38 वर्षीय ,नेहा वर्मा जो कि सिविल कोर्ट में वकील थीं, पे लोडर की चपेट में आने से अपनी जान गंवा बैठी।उनके पति जो कि साथ में ही थे श्याम सुंदर वर्मा को भी चोट लगी है हादसे के बाद चालक भोला चौहान को झरिया पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पे लोडर को भी थाना में ले आए हैं।

कहा जाता है कि अपनी काम से नेहा वर्मा अपने पति के साथ बाइक से घर लौट रही थी तभी borragadh से बी एन आर साइडिंग जा रहे पे लोडर ने पीछे से धक्का मार दिया जिसे श्याम सुंदर वर्मा बाएं और नेहा वर्मा दाएं गिर गए जिससे पे लोडर का चक्का नेहा वर्मा के सिर पर चढ़ गया और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने चार घंटे से भी अधिक झरिया धनबाद मुख्य मार्ग को जाम कर दिया जिसे प्रशासन और झरिया विधायक रागिनी सिंह के देवर सिद्धार्थ गौतम की मध्यस्ता से हटाया जा सका । नेहा वर्मा डिगवाडीह 10 नंबर की रहने वाली हैं उनकी दो पुत्रियां माही और तान्या और एक पुत्र अरुण है जिनके रोने से पूरा माहौल गमगीन हो उठा। बार एसोसिएशन के अधिवक्ता भी सैकड़ों की संख्या में घटना स्थल पर पहुंचे थे। नियोजन और मुआवजे पर सहमति होने के बाद ही जाम हटाई जा सकी प्रस्तुत है सहयोगी संदीप दत्ता के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट झरिया से।