अजमेर शरीफ दरगाह से जुड़े मामले पर फिल्म अभिनेता एजाज खान भी कूद पड़े हैं। सोमवार को उन्होंने कहा कि हिन्दू सेना ने सही जगह पंगा लिया है। अब देखना क्या होता है। वह अजमेर में ख्वाजा के दरबार में पहुंचे थे। उन्होंने यहां ख्वाजा साहब की मजार पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश किये। दरगाह के खादिम कुतुबुद्दीन सकी ने एजाज खान को जियारत करवाई।

दरगाह में हिन्दू मंदिर होने के सवाल पर एजाज खान जियारत के दौरान बोले “ये गरीब नवाज हैं, इन्होंने कई भिखारियों को अमीर बना दिया है। यह हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सब आते हैं, जो मांगते हैं सबको मिलता है। ये ख्वाजा साहब हैं। यहां मत उलझो,पीढ़ियों की पीढ़ियां उलझ जाएंगी, जल जाओगे। जैसे आनासागर को कटोरे में ले लिया था। हिंदुस्तान को कभी भी कटोरे में ले सकते हैं, इनसे मत उलझो।”