सीआईएसएफ श्रीपुर कैंप तथा ईसीएल सुरक्षा टीम के संयुक्त छापामारी में ईसीएल सातग्राम-श्रीपुर एरिया के सातग्राम सेंट्रल कोयला डिपो से अवैध रूप से कोयला चोरी कर लेजा रहे एक ट्रक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया गया है।छापामारी अभियान में शामिल सातग्राम एरिया ईसीएल सुरक्षा गार्ड के एसआई श्याम सुंदर दुसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के जेके नगर मोड़ के पास अवैध कोयला लदा ट्रक को पकड़ श्रीपुर फाड़ी पुलिस को सौंप दिया गया।उन्होंने बताया कि

सीआईएसएफ तथा ईसीएल सुरक्षा टीम के संयुक्त छापामारी अभियान में एक ट्रक में लदा लगभग 30 तन अवैध कोयला जप्त कर पुलिस की सुपुर्द कर दिया गया।ईसीएल सुरक्षा टीम तथा सीआईएसएफ की छापामारी अभियान से अवैध कोयला कारोबारियों में व्यापक हड़कंप मचा हुआ है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईसीएल कोयला डिपो से चोरी कर कोयला झारखंड के लिए भेजा जा रहा था जिसे श्रीपुर फाड़ी अंतर्गत जेके नगर मोड़ के पास पकड़ पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।