सीरिया में हजारों विद्रोहियों ने अलेप्पो में घुसकर शहर के बड़े भाग को कब्जे में ले लिया है। इस दौरान उन्होंने दर्जनों सीरियाई सैनिकों की हत्या की। बताया गया है कि विद्रोहियों ने सीरियाई सेना के अड्डे पर कब्जा कर लिया है, वहां रखे हथियार उन्हें मिल गए हैं। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी कब्जा विद्रोहियों ने शहर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी कब्जा कर लिया है,

वहां पर अपनी मौजूदगी की फोटो इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट की हैं। विद्रोहियों के हामा प्रांत के चार कस्बों पर भी कब्जा कर लेने की सूचना है, अब वे प्रांतीय राजधानी की ओर बढ़ रहे हैं। सेना ने की कार्रवाई, रूस ने भी दिया साथ इस बीच सरकारी सेना ने लड़ाकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और उसके समर्थन में रूस के ताजा हवाई हमलों में 20 विद्रोहियों के मारे जाने की सूचना है।