मंत्री आलमगीर आलम नें विकाश कार्यों को लेकर किया व्यापक चर्चा- जोरदार स्वागत के बीच उन्हीने कहा जनता को समर्पित है हमारी सरकार एंकर-जिले के चितरपुर स्थित कॉंग्रेस के आवासीय कार्यालय प्रांगण में अयोजित सम्मान सह विचार-विमर्श कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें झारखण्ड सरकार के ग्रामीण विकाश नंत्री आलमगीर आलम का प्रदेश कॉंग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर के अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया।कार्यक्रम में जिले भर के सैकड़ों की संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।इस दौरान मंत्री आलमगीर आलम नें मौजूद लोगों से कहा की राज्य की सरकार पूरी तरह से जनता को समर्पित है जो नित नए योजनायों के माध्यम से प्रदेश को विकाश की ओर ले जाने में अग्रसर है।आगे कहा की सभी विभाग अपने-अपने तरीके से सरकार के तमाम योजनायों को धरातल पर उतारने का काम कर रहें हैं।साथ ही कहा की कांग्रेस की यह सोच शुरू से रही है की सभी जाति-समुदाय को एकसूत्र में बांधकर राज्य और देश को सबलता प्रदान करें।मौके पर सभी कांग्रेसी कार्यकर्तायों और पंचायत मुखियाओं से उन्होंने आह्वान किया की पूरी पारदर्शिता के साथ गरीब गुरबों का काम करें और सरकार के योजना का लाभ पहले उनतक पहुँचे यही हमारी सरकार की सार्थकता सिद्ध होगी।
Posted inJharkhand